Friday 19 May 2023

17 मे दिनविशेष - गणितज्ञ राधानाथ सिकदर स्मृतिदिन

17 मे दिनविशेष - गणितज्ञ राधानाथ सिकदर स्मृतिदिन
जन्म - ५ ऑक्टोबर १८१३ (कोलकाता)
स्मृती - १७ मे १८७० (हुबळी,पश्चिम बंगाल)


राधानाथ सिकदर भारत के महान गणितज्ञ थे। उन्होने सबसे पहले सन १८५२ में एवरेस्ट की ऊँचाई की गणना की थी। उनकी स्कूली शिक्षा Phiringi कमल बोस स्कूल और हिंदू स्कूल, कोलकाता में हुई थी। वे विज्ञान की ओर आकर्षित हुए और बाद में इसे अपने विषय के रूप में लिया। बचपन से ही उनको गणित विषय में रूचि थी। जब १८३१ में भारत के सर्वेयर जनरल जॉर्ज एवेरेस्ट एक होशियार, जवान, गणितशास्त्री जो गोलाकार त्रिकोणमिती में होशियार हो, ऐसे नवयुवक को खोज रहे थे। तब हिन्दू कोलेज के प्रोफेसर टेटलर ने अपने विद्यार्थी राधानाथ सिकदर का नाम सजेस्ट किया। प्रोफेसर का उत्साह देखकर जॉर्ज एवेरेस्ट ने राधानाथ सिकदर को अपने साथ ले लिया। साल 1852 के आसपास का वक्त रहा होगा। एक रोज सुबह सवेरे सर्वे जनरल ऑफ इंडिया के डॉयरेक्टर ‘एंड्रयू स्कॉट वा’ अपने दफ्तर में थे। उनके साथ दूसरे कर्मचारी भी दफ्तर पहुंच कर काम में व्यस्त हो चले थे। उसी वक्त एक शख्स तूफान की तरफ ‘स्कॉट’ के कमरे में दाखिल होता है और खुशी से चींखते हुए कहता है, "सर, मैंने दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत चोटी का पता लगा लिया है।" यह सुनकर स्कॉट हक्के-बक्के रह जाते हैं. वह शख्स आगे बताता है कि, सबसे ऊंची चोटी 29002 फीट है। कालांतर में ‘सर्वे ऑफ इंडिया‘ के पूर्व डॉयरेक्टर जॉर्ज एवरेस्ट के नाम पर उस पर्वत का नाम ‘माउंट एवरेस्ट’ रखा गया|

No comments:

Post a Comment

22 January 2024 आजच्या शैक्षणिक बातम्या Today's Educational News शाळा, विद्यार्थी, शिक्षक व शैक्षणिक घडामोडींशी संबंधित दररोजच्या बातम्या.

शालेय शिक्षण व क्रीडा विभाग संबंधित आजच्या शैक्षणिक बातम्या Today's Educational News शाळा, विद्यार्थी, शिक्षक व शैक्षणिक घडामोडींशी संबं...