Tuesday, 6 May 2025

दिनविशेष :- 09 जून - रेल्वे संशोधक जॉर्ज स्टीफेंसन जन्मदिन

दिनविशेष :- 09 जून - रेल्वे संशोधक जॉर्ज स्टीफेंसन जन्मदिन

जन्म - ९ जुन १७८१ (इंग्लंड)

स्मृती - १२ ऑगस्ट १८४८ (इंग्लंड)



जॉर्ज स्टीफेंसन के माता पिता माबेल और रॉबर्ट निरक्षर थे। पिता कोयले की खदान मे मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते थे। उनके पास इतने पैसे नहीं थे कि वे अपने बच्चे को स्कूल भेज सकें। बच्चों को स्कूल जाते देख जॉर्ज जब मां से स्कूल भेजने की जिद करते और रोते तो माबेल किसी तरह उन्हे समझा देती कि स्कूल उनके नसीब मे नही है। समय के साथ जॉर्ज अपने माता पिता की विवशता तो समझ गए, लेकिन पढ़ने की प्रबल इच्छा उनके मन मे कही न कही बढती ही रही। इस बालक मे माता पिता के प्रति असीम श्रद्धा थी। यही कारण था कि वह कुछ कमा कर माता पिता की मदद करना चाहते थे। बस इसी चाहत ने पिता की तरह उन्हे भी कोयले की खदान मे मजदूर बना दिया । बतौर मजदूर, जॉर्ज की जो भी कमाई होती, उसे अपने माता पिता को देने मे उन्हे असीम सुख मिलता। लेकिन बचपन मे पढने की जिस भावना ने जन्म लिया था, वह आज भी हरी-भरी थी। जॉर्ज 18 वर्ष के हो चुके थे। एक वर्ष तक मजदूरी करके जब उन्होंने थोडा धन अर्जित कर लिया तो मन में बरसो से दबी पढाई की इच्छा फिर हावी हो गई। बचपन की इस लालसा को पूरा करने के लिए उन्होंने रात्रि पाठशाला मे एडमिशन ले लिया। रोज मजदूरी खत्म करने के बाद वह नाइट स्कूल मे जाते। देखते देखते गणित मे उनकी गहरी रुचि पैदा हो गई, जिसके बल पर वह बिना थियरी पढ़े न केवल सिविल व मैकेनिकल इंजीनियर कहलाए बल्कि अपने समय के डैवी जैसे वैज्ञानिकों को मात देकर खदान मजदूरो के लिए सेफ्टी लैंप बनाया। आगे चलकर हेटन क्वेलरी से संडरलैंड तक आठ मील की पहली रेल लाइन बिछाई। 1814 मे ब्लूचर नामक इंजन विकसित किया और रेल पटरियो को इंजन से जोडकर आधुनिक रेल के जनक कहलाए और औद्योगिक क्रांति को ठोस आधार प्रदान किया।

No comments:

Post a Comment

दिनविशेष :- 16 जून - वर्ल्ड रिफिल डे

दिनविशेष :- 16 जून - वर्ल्ड रिफिल डे संपूर्ण वर्षभराचे दिनविशेष पहा. Click Here टिकाऊ पर्यायांचा अवलंब केल्याने कचरा कमी होतो, संसाधनांचे सं...