Tuesday 16 May 2023

दिनविशेष 16 मे - जागतिक प्रकाश दिवस

दिनविशेष 16 मे - जागतिक प्रकाश दिवस


16 मई को वैश्विक स्तर पर अंतरराष्ट्रीय प्रकाश दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह यूनेस्को का एक आधिकारिक आचरण है, जो केन्द्रीय रूप से प्रत्येक वर्ष प्रकाश का निरंतर मूल्यांकन करता है और इसकी विज्ञान, संस्कृति, और कला, शिक्षा, सतत विकास, संचार और ऊर्जा के क्षेत्र में मुख्य भूमिका है। 16 मई 2020 को संपूर्ण विश्व में दूसरा ‘अंतरराष्ट्रीय प्रकाश दिवस’ मनाया गया। यह दिवस विज्ञान, संस्कृतिक कला, शिक्षा और सतत विकास, औषधि संचार और ऊर्जा के विविध क्षेत्र में प्रकाश की भूमिका के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। वर्ष 1960 में प्रसिद्ध भौतिकशास्त्री और इंजीनियर थियोडोर मेमन द्वारा लेजर के पहले सफल संचालन की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 16 मई को यह दिवस मनाया जाता है.

No comments:

Post a Comment

22 January 2024 आजच्या शैक्षणिक बातम्या Today's Educational News शाळा, विद्यार्थी, शिक्षक व शैक्षणिक घडामोडींशी संबंधित दररोजच्या बातम्या.

शालेय शिक्षण व क्रीडा विभाग संबंधित आजच्या शैक्षणिक बातम्या Today's Educational News शाळा, विद्यार्थी, शिक्षक व शैक्षणिक घडामोडींशी संबं...