दिनविशेष :- 14 जून - जागतिक रक्तदाता दिन
संपूर्ण वर्षभराचे दिनविशेष पहा. Click Here
'जागतिक रक्तदाता दिन' को महत्त्वपूर्ण रूपसे मनाया जाता है ताकि, रक्तदान के बारे मे लोगो मे जागरूकता बढे और उन सभी लोगों को धन्यवाद देने के लिए, जिन्होंने आपने जीवन काल मे कभी रक्तदान किया है और अनेको कीमती जीवन को बचाया है। इस माध्यम ने लोगों को रक्तदान करने के लिए भी प्रोत्साहित किया ताकि वे अपना योगदान किसी और के जीवन बचाने मे दे सके। 14 जून को पूरे विश्व के बहुत सारे देशो मे लोगों के द्वारा हर वर्ष विश्व रक्त दाता दिवस मनाया जाता है। इसे हर वर्ष 14 जून को 1868 में पैदा हुए कार्ल लैंडस्टेनर के जन्मदिन पर मनाया जाता है। स्वस्थ व्यक्ति के द्वारा स्वेच्छा से और बिना पैसे के सुरक्षित रक्त दाता की जरुरत के बारे मे लोगों की जागरुकता बढाने के लक्ष्य से वर्ष 2004 मे पहली बार इस कार्यक्रम को मनाने की शुरुआत की गयी थी। रक्त दाता इस दिन एक मुख्य भूमिका मे होता है क्योंकि वो जरुरतमंद व्यक्ति को जीवन बचाने वाला रक्तदान करते है। वर्ष 2004 मे 'विश्व स्वास्थ्य संगठन, अंतरराष्ट्रीय रेड क्रॉस संघ तथा रेड क्रिसेंट समाज' के द्वारा 14 जून को वार्षिक तौर पर मनाने के लिये पहली बार इसकी शुरुआत और स्थापना हुयी। पर्याप्त रक्त आपूर्ति को सुनिश्चित करने के लिये सुरक्षित और बिना भुगतान वाले रक्त दाता, स्वेच्छा से रक्तदान देने वाले को बढावा देने, अपने बहुमूल्य कदम के लिये रक्तदान करने वाले को धन्यवाद कहने के लिये पूरे विश्व के सभी देशो को प्रोत्साहित करने के लिये 58वे विश्व स्वास्थ्य सम्मेलन मे 2005 मई महीने मे इसके 192 सदस्य राज्यो के साथ WHO के द्वारा विश्व रक्तदाता दिवस की आधिकारिक रुप से स्थापना की गयी थी। कार्ल लैंडस्टेनर (एक महान वैज्ञानिक जिन्होंने एबीओ रक्त समूह तंत्र के अपने महान खोज के लिये नोबल पुरस्कार प्राप्त किया है) के जन्मदिवस को याद करने के लिये साथ ही साथ राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर इसको मनाने के लिये सभी रक्त दाताओ को एक अनमोल मौका प्रदान करने के लिये विश्व रक्तदाता दिवस लाता है।
संदर्भ : इंटरनेट
No comments:
Post a Comment